मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने पगड़ी पोशी की

मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने पगड़ी पोशी की फोटो 24डालपीएच 15कैप्सन : शाहपुर में पगड़ी पोशी करते अकबर कुरैशीमेदिनीनगर. शाहपुर मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी द्वारा इमामिया मसजिद के पास पगड़ी पोशी की गयी. कार्यक्रम का आयोजन जेनरल के खलिफा असगर हुसैन ने किया. इसकी अध्यक्षता अकबर कुरैशी व संचालन शब्बीर खां ने किया. अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:48 PM

मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी ने पगड़ी पोशी की फोटो 24डालपीएच 15कैप्सन : शाहपुर में पगड़ी पोशी करते अकबर कुरैशीमेदिनीनगर. शाहपुर मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी द्वारा इमामिया मसजिद के पास पगड़ी पोशी की गयी. कार्यक्रम का आयोजन जेनरल के खलिफा असगर हुसैन ने किया. इसकी अध्यक्षता अकबर कुरैशी व संचालन शब्बीर खां ने किया. अतिथि के रूप में सांसद जिला प्रतिनिधि मंगल सिंह, शाहपुर दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, रामराज पासवान, छोटू त्रिपाठी आदि मौजूद थे. मौके पर मंगल सिंह ने कहा कि शाहपुर, मेदिनीनगर में आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे के पर्व मनाने की पंरपरा रही है. यह वर्षों से चला आ रहा है. यहां की एकता व अखंडता मिसाल रहा है. जेनरल के खलिफा असगर हुसैन ने कहा कि शाहपुर एकता का प्रतीक है. यहां दोनों समुदाय मिल कर पर्व मनाते हैं. आपसी भाईचारा बना हुआ है. कार्यक्रम में कमेटी के उपाध्यक्ष विक्की कुरैशी, जुमाई कुरैशी, इस्तेखार अंसारी, सलाडी, नान्हू कुरैशी, रहमान कुरैशी, आजिम अंसारी,रूस्तम कवाडिया, भोला मंसूरी, इबरार खां, खुर्शीद सिदकी, सदर अनवर हाजी शाह, शकील भाई, अनवर खलिफा, समसुदीन खलिफा, इसराइल खलिफा, इकबाल वारसी, सफी आलम साहब, कलाम पेंटर, जावेद अंसारी, गोल्डन, शकील अंसारी गुडू खां, फैसल खां, मोहम्मद आदिल, डेविड, मुनमुन, जियाउल हक आदि लोगों को पगड़ी पोशी की गयी. पहलाम के दौरान झंडे व ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version