कदमी सिपड़ की अगुवाई में निकला जुलूस(फोटो)
कदमी सिपड़ की अगुवाई में निकला जुलूस(फोटो) 24जीडब्ल्यूपीएच30-मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया जुलूसबिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा तथा आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम का पर्व पूरे अकीदत के साथ परंपरागत रूप से संपन्न हुआ. इस दौरान सभी जगह से ताजिया, सिपड़ व अखाड़े के साथ मुहर्रम का मातमी जुलूस निकला. बिशुनपुरा पुरानी बाजार में पिछले काफी वर्षों […]
कदमी सिपड़ की अगुवाई में निकला जुलूस(फोटो) 24जीडब्ल्यूपीएच30-मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया जुलूसबिशुनपुरा(गढ़वा). बिशुनपुरा तथा आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम का पर्व पूरे अकीदत के साथ परंपरागत रूप से संपन्न हुआ. इस दौरान सभी जगह से ताजिया, सिपड़ व अखाड़े के साथ मुहर्रम का मातमी जुलूस निकला. बिशुनपुरा पुरानी बाजार में पिछले काफी वर्षों से कदमी सिपड़ रखा जाता है. मुहर्रम के दसवीं तारीख को जुलूस के दौरान कदमी सिपड़ सबसे आगे-आगे चलता है. उसके पीछे पतिहारी, पिपरी, पतहरिया, अमहर आदि के सिपड़ व ताजिये चलते हैं. सभी ताजिये व सिपड़ परंपरागत रूप से या हुसैन, या अली… का नारा लगाते हुए बिशुनपुर कदमी में मिलनी किये. इस दौरान कलाकारों द्वारा विभिन्न करतब दिखाये गये. शाम में सभी ताजिये का पहलाम कर्बला में किया गया.
