19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में धारा 144 लागू

लातेहार में धारा 144 लागूगिरफ्तारी की मांग को लेकर राेड जाम, जुलूस बाधित पुलिस काे करना पड़ा बल प्रयाेगएसडीएम व एसडीपीओ ने लगायी गश्त 12 लाेगाें पर मामला दर्ज शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ में हुई मारपीट की घटना में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित अमित कुमार गुप्ता के […]

लातेहार में धारा 144 लागूगिरफ्तारी की मांग को लेकर राेड जाम, जुलूस बाधित पुलिस काे करना पड़ा बल प्रयाेगएसडीएम व एसडीपीओ ने लगायी गश्त 12 लाेगाें पर मामला दर्ज शुक्रवार को सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ में हुई मारपीट की घटना में 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित अमित कुमार गुप्ता के आवेदन पर मनीर मियां, पिंटू अंसारी, इसराफिल अंसारी, इरफान अंसारी, तनवीर अंसारी, हबीब मियां, इसरायल अंसारी, जुबेर अंसारी, नईम अंसारी, रिजू मियां, इसरार मियां, अमीन अंसारी व बारिक अंसारी (सभी नावागढ़) पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 305, 324, 354, 354 बी, 379, 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. काेटप्राथमिकी दर्ज की गयी है. कानून अपना काम करेगा. दो दिन के अंदर आरोपियों काे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.- अनूप बिरथरे, एसपी लातेहार24 लेट 1-सदर थाना में प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते एसपी, 24 लेट 2- सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी, 24 लेट 3- निकाली गयी ताजिया, 24 लेट 4- सड़क पर उतरे पुलिस के जवान, 24 लेट 5- सड़क पर उतरे लोग, 24 लेट 6- सड़क पर उतरे एसडीएम व एसडीपीओ, 24 लेट 7-बंद दुकानें, 24 लेट8- सड़कों पर पसरा सन्नाटा. प्रतिनिधि, लातेहार लातेहार थाना क्षेत्र के नावागढ़ में शुक्रवार काे हुई घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शनिवार को बजरंग दल व अन्य छात्र संगठन के सदस्य सड़क पर उतरे. थाना चौक के पास रोड जाम कर दिया. इस दौरान निकाला जा रहा मुहर्रम का जुलूस बाधित हो गया. प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद मुहर्रम के जुलूस को अधिकारियों ने गंतव्य तक पहुंचाया. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने बताया कि एहतियात के ताैर पर जिला मुख्यालय में धारा 144 लगा दी गयी है. 12 लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.बंद रही दुकानेंइससे पहले राेड जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, एसडीपीओ पी जनार्दनन पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे. अधिकारियाें ने शहर के मुख्य पथ पर उतर कर समूह में एकत्रित लोगों को हटाया. सड़कों पर गश्त लगायी. इस दाैरान शहर की दुकानें बंद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें