नपं अध्यक्ष व पुलिस आमने-सामने

नपं अध्यक्ष व पुलिस आमने-सामनेमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव बाजार के प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस व क्लब के सदस्यों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी व मझिआंव पुलिस आमने-सामने आ गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:20 PM

नपं अध्यक्ष व पुलिस आमने-सामनेमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव बाजार के प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस व क्लब के सदस्यों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी व मझिआंव पुलिस आमने-सामने आ गयी है. नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के पुत्र दीपक चंद्रवंशी को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी लक्ष्मण राम ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपक की गिरफ्तारी के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुत्र को छोड़ने के लिए पुलिस को धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि यदि उनके पुत्र को नहीं छोड़ा गया, तो वे पुलिस के विरोध में मझिआंव में चक्का जाम करेंगी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दी है. इधर इस संबंध में जब सुमित्रा देवी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पुलिस पूर्वाग्रह से ग्रसित है. थाना प्रभारी पूरी तरह गलत बोल रहे हैं. उनके पास नये थाना प्रभारी का नंबर भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version