या अली, या अब्बास से गूंजा हुसैनाबाद

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में गम के साये में मुहर्रम संपन्न हो गया. इस अवसर पर शनिवार को शिया समुदाय द्वारा सदर बारगाह इमाम बाड़ा परिसर में अलम, सिपड़, ताजिया के साथ मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में मिर्जा इस्लाम, सैयद हासिम अली, नकी इमाम रिजवी द्वारा नौहा खानी पढ़ते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 2:32 AM
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में गम के साये में मुहर्रम संपन्न हो गया. इस अवसर पर शनिवार को शिया समुदाय द्वारा सदर बारगाह इमाम बाड़ा परिसर में अलम, सिपड़, ताजिया के साथ मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में मिर्जा इस्लाम, सैयद हासिम अली, नकी इमाम रिजवी द्वारा नौहा खानी पढ़ते हुए समुदाय के लोग सीना पीटते हुए गांधी चौक पहुंचे. जहां समुदाय के लोग जंजीरी, ब्लेड, मातम किया है.
मातम के दौरान या अली या अब्बास… के नारे से लोगों ने अपनी शरीर को लहू लुहान कर लिया, जिसे देखने के लिए गांधी चौक पर दोनों समुदाय के लोग जमा हुए थे. मातम के बाद लोग नारे लगाते व सीना पीटते हुए कर्बला पहुंचे. जुलूस का नेतृत्व मोतवली सैयद तकी हुसैन रिजवी, मौलाना जुलफेकार साहब, सरकार हुसैन, गजफर हुसैन, अरशद हुसैन, मिर्जा, सैयद फिरोज, इकेबाल, जकी हुसैन, अतहर हुसैन, हसन अस्तरी, फाजिल हुसैन आदि कर रहे थे. वहीं अंजुमन-ए-हुसैनी ने सदर इमाम बड़ा परिसर में मुहर्रम के दौरान मजलिस व कई कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम कें नौशाद, हाशिम, कामिल, इकबाल, शौकत, कौसर, अरशद, वारिस आदि सक्रिय रहे.
हुसैन ने इंसानियत का पाठ पढ़ाया : शिया समुदाय द्वारा गांधी चौक पर जंजीरी मातम के पूर्व मजलिस को संबोधित करते कोलकाता से आये हुए मौलाना सेक इलियास हुसैन ने कहा हुसैन साहब ने दुनिया में इंसानियत का पाठ पढ़ाया. किसी भी धर्म में निहत्थों पर वार नहीं करने की बात कही गयी है.
इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. अरशद हुसैन ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं, जहां हिंदू भी मुहर्रम मनाते हैं. जुलूस का मिलान गांधी चौक पर हुआ. इसके बाद लोग कर्बला तक नारे लगाते पहुंचे. इसके अलावा देवरी, दंगवार, सबानो, झारगाड़ा, अलमदद, बेनी कला, काजरात आदि इलाकों में पहलाम की प्रक्रिया के बाद मुहर्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान थाना प्रभारी ब्यास राम के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version