ओके…नवाह्न परायण महायज्ञ 18 से

अोके…नवाह्न परायण महायज्ञ 18 से मेदिनीनगर. साहित्य समाज चौक के पास स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 63 वां अधिवेशन 18 नवंबर से शुरू होगा, जो कि 25 नवंबर तक चलेगा. यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

अोके…नवाह्न परायण महायज्ञ 18 से मेदिनीनगर. साहित्य समाज चौक के पास स्थित तुलसी मानस मंदिर परिसर में श्री राम चरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ के 63 वां अधिवेशन 18 नवंबर से शुरू होगा, जो कि 25 नवंबर तक चलेगा. यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महायज्ञ समिति के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह व संचालन सचिव शिवनाथ अग्रवाल ने किया. बैठक में बताया गया कि समिति का निबंधन भारतीय ट्रस्ट एक्ट के तहत हुआ है. इसके ट्रस्टी बनाने पर विचार किया गया. यज्ञ में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके लिए शहर के मुख्य चौराहों पर बैनर व होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में इंजीनियर भरत सिंह, श्रवण कुमार, विभाकरनारायण पांडेय, मंगल किशोर उर्फ छोटू, सीडी राम, भीम प्रसाद, निर्मल तुलस्यान, प्रदीप कुमार शुक्ला, उमाकांत सिंह, रमेश विद्यानाथ, रामयश उपाध्याय, सुरेश पाठक, रामनारायण प्रसाद, प्रमोद चौबे, अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.प्रवचनकर्ता के रूप में जो भाग लेंगे : यज्ञ के 63 वें अधिवेशन में प्रवचनकर्ता के रूप में उत्तर प्रदेश अयोध्या के रत्नेश जी महाराज भाग लेंगे. रत्नेश जी मानस व भागवत के संगीतमय के उच्च कोटि के कथाकार हैं. उनका प्रवचन 18 से 25 नवंबर तक अपराहण तीन बजे से संध्या छह बजे तक होगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बागपत की बाल साध्वी राधा देवी, बिहार के विनोद पाठक, पाटन के सुवंश पाठक के अलावा शिवहर बिहार के शंभूशरण सिंह जी भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version