आज से नामांकन प्रारंभ

आज से नामांकन प्रारंभ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार एवं चंदवा प्रखंड में 22 नवंबर को होगा मतदान जिला परिषद के सात, पंचायत समिति सदस्य के 42, मुखिया के 70 एवं वार्ड सदस्य के लिए 95 प्रपत्र खरीद गयेप्रतिनिधि, लातेहार22 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के लातेहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

आज से नामांकन प्रारंभ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में लातेहार एवं चंदवा प्रखंड में 22 नवंबर को होगा मतदान जिला परिषद के सात, पंचायत समिति सदस्य के 42, मुखिया के 70 एवं वार्ड सदस्य के लिए 95 प्रपत्र खरीद गयेप्रतिनिधि, लातेहार22 नवंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के लातेहार एवं चंदवा प्रखंड में मतदान कराया जायेगा. प्रत्याशियों का नामांकन प्रपत्र 26 से 30 अक्तूबर तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक जमा लिया जायेगा. 31 अक्तूबर से दो नवंबर तक स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापस लेने की तिथि तीन व चार नवंबर निर्धारित है. पांच नवंबर को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. जबकि 22 नवंबर को पूर्वाह्न सात से अपराह्न तीन बजे तक मतदान कराया जायेगा.अब तक 214 नामांकन प्रपत्र बिके23 अक्तूबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र पांच में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन करने के बाद से कुल 214 नामांकन प्रपत्र की खरीद विभिन्न पदों के प्रत्याशियों द्वारा की गयी है. जिला परिषद पद के लिए सात, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 42, मुखिया के लिए 70 एवं वार्ड सदस्य के लिए 95 फार्म खरीदे गये हैं. दो दिन मुहर्रम व रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को नामांकन प्रपत्र की बिक्री की जायेगी.अलग-अलग जमा होंगे नामांकन प्रपत्रत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल कार्यालय में नामांकन प्रपत्र जमा लिया जायेगा. जिला परिषद पद के लिए जिला में अपर समाहर्ता कार्यालय, पंचायत समिति सदस्य का अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, मुखिया का अंचलाधिकारी कार्यालय एवं वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन प्रपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में जमा लिया जायेगा.सुरक्षा की व्यापक व्यवस्थानामांकन को लेकर अनुमंडल, प्रखंड सह अंचल एवं जिला स्थित नामांकन परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में बैरिकेडिंग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version