2…पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है : बसपा
2…पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है : बसपा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद प्राथमिकी के संबंध में लोगों की रायबसपा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग कीमझिआंव (गढ़वा). मझिआंव में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान यंग स्टार क्लब व नवदीप संघ के सदस्यों के बीच विवाद के बाद पुलिस के […]
2…पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है : बसपा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद प्राथमिकी के संबंध में लोगों की रायबसपा ने उच्च स्तरीय जांच की मांग कीमझिआंव (गढ़वा). मझिआंव में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान यंग स्टार क्लब व नवदीप संघ के सदस्यों के बीच विवाद के बाद पुलिस के साथ हुई झड़प की घटना के बाद क्लब के सदस्यों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किये जाने से मामला पूरी तरह गरम हो चुका है. दोनों क्लब के सदस्यों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज होते ही क्लब के सदस्य पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए घर छोड़ दिये हैं. वहीं स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इस संबंध में मझिआंव बाजार वासियों का कहना है कि झड़प की घटना के बाद पुलिस निर्दोष लोगों को भी फंसाने का काम की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि यदि प्रतिमा विसर्जन के दौरान वहां के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यदि घटनास्थल पर मौजूद रहते, तो यह घटना नहीं घटती. लेकिन न तो बीडीओ, न थाना प्रभारी और न ही पुलिस निरीक्षक प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपस्थित थे. यदि वरीय पदाधिकारी मौजूद रहते, तो प्रतिमा विसर्जन के विवाद को सुलझा सकते थे. लेकिन बीडीओ नीतिन शिवम एक कनीय अभियंता के जिम्मे छोड़ कर निश्चिंत हो गये. जबकि उक्त कनीय अभियंता उस समय प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपस्थित नहीं थे. लोगों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन के विवाद के दौरान पुलिस के एक जवान ने क्लब के सदस्यों को बट से मारा. इसके बाद ही स्थिति बिगड़ी है. उन्होंने उच्चाधिकारियों से इसकी सही रूप से जांच कर इस मामले में निर्दोष लोगों को मुक्त करने की मांग की है. दोषी बक्शे नहीं जायेंगे : बीडीओघटना के संबंध में बीडीओ नीतिन शिवम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिस समय घटना घटी वे थाने पर थे. उन्होंने स्वीकार किया कि विसर्जन के लिए प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता भी थाने पर मौजूद थे. लेकिन उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो भी लोग दोषी उनको बक्शा नहीं जायेगा.बसपा ने आंदोलन की चेतावनी दीबसपा नेता सह विश्रामपुर क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अशर्फी चंद्रवंशी ने प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुयी झड़प के मामले के संबंध में कहा कि घटना के बाद उन्होंने इसकी जांच की. जांचोपरांत उन्होंने पाया कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर यंग स्टार क्लब व नवदीप संघ के सदस्यों के बीच कोई विवाद नहीं था. बल्कि दोनों क्लब के जुलूसों के बीच आधे किमी के फासले थे तथा दोनों कोयल नदी के दो छोर पर विसर्जन के लिए जा रहे थे. उस रात पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है. पुलिस की इस कार्रवाई से लोग इतना भयभीत हैं कि भय से वे अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि इसकी उच्च स्तरीय जांच कर न्याय नहीं किया जाता है, तो उनकी पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन पर उतरेगी.