मुखिया व वार्ड सदस्यों का नामांकन आज से

मुखिया व वार्ड सदस्यों का नामांकन आज सेहैदरनगर(पलामू). पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को भी हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सोमवार से प्रखंड के 12 पंचायतों व 148 वार्ड के लिए नामांकन होगा, जो 30 अक्तूबर तक चलेगा. इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:10 PM

मुखिया व वार्ड सदस्यों का नामांकन आज सेहैदरनगर(पलामू). पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को भी हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सोमवार से प्रखंड के 12 पंचायतों व 148 वार्ड के लिए नामांकन होगा, जो 30 अक्तूबर तक चलेगा. इस आशय की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. इनमें पदाधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी एलके दास, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद मरांडी के अलावा सहयोगियों में पंचायत सेवक कालिंदर सिंह, बीपीओ अजीत गुप्ता, अतिरिक्त रोजगार सेवक शमशाद अहमद, वार्ड सदस्यों के लिए नामांकन काउंटर पर स्वयं निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम के अलावा मतस्य प्रसार पर्यवेक्षक चंदेश्वरी साहनी, कनीय अभियंता दुर्गेश पांडेय के अलावा अन्य कई कर्मचारी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड की 12 पंचायतों व 148 वार्डों के लिए नामांकन पत्र लिये जायेंगे. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस बीच नाम निर्देशन प्रपत्रों की बिक्री भी जारी रहेगी. इसके लिए प्रखंड कार्यालय के निचले हिस्से में काउंटर की व्यवस्था की गयी है. चुनावी प्रक्रिया के दौरान निष्पक्षता व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रखंड कार्यालय के चारों ओर बैरिकेटिंग करा दी गयी है. उधर थाना प्रभारी मिथिलेश राम ने बताया कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित है.

Next Article

Exit mobile version