2…स्थिति सामान्य हुई
2…स्थिति सामान्य हुई लातेहार. विजयादशमी एवं मुहर्रम के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प से उपजे विवाद के बाद बेपटरी हुई जिंदगी सामान्य हो गयी है. रविवार को शहर की सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली. बाजार की रौनक लौट आयी है. शनिवार को शहर की हर गली व चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात […]
2…स्थिति सामान्य हुई लातेहार. विजयादशमी एवं मुहर्रम के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प से उपजे विवाद के बाद बेपटरी हुई जिंदगी सामान्य हो गयी है. रविवार को शहर की सभी दुकानें पूर्व की भांति खुली. बाजार की रौनक लौट आयी है. शनिवार को शहर की हर गली व चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे. देर रात तक जवानों को सड़कों पर गश्त लगाते देखा गया. लेकिन रविवार की सुबह जिंदगी सामान्य होती दिखायी दी.