पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी नामांकन आज सेपाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पाटन प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पाटन प्रखंड कार्यालय में 26 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:40 PM

पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी नामांकन आज सेपाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में पाटन प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होना है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पाटन प्रखंड कार्यालय में 26 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुखिया व वार्ड सदस्य का नामांकन इस कार्यालय में होगा. नामांकन पत्रों की विक्री 26 अक्तूबर से ही होगी और नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य पद के लिए जिला मुख्यालय तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया जायेगा. पाटन प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य के तीन, मुखिया के 22, पंसस के 27 एवं वार्ड सदस्य के 271 पद के लिए चुनाव होना है.

Next Article

Exit mobile version