इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्मुखीकरण कार्यक्रम मेदिनीनगर. रविवार को जीएलए कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि जीएलए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने प्रथम वर्ष के नामांकित छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी. कहा कि बेहतर भविष्य के लिए पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत है. शिक्षा से ही विकास का राह खुलता है. जरूरत है संबंधित कोर्स को गहराई से अध्ययन करने की. जब विद्यार्थी किसी भी पाठय पुस्तक का अध्ययन गहनतापूर्वक करेंगे, तो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने में सहुलियत होगी. विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ एसके चौधरी ने विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित कई टिप्स दिये. डॉ गोविंद तिवारी ने विद्यार्थियों को इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठयक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर डा धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो दिनेशचंद्र दुबे, जनार्दन तिवारी, उमेश्वर पाठक, रामइकबाल गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्मुखीकरण कार्यक्रम मेदिनीनगर. रविवार को जीएलए कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में नामांकित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य अतिथि जीएलए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने प्रथम वर्ष के नामांकित छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी. कहा […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
