राप्रसे के 84 अफसर जल्द बनेंगे संयुक्त सचिव
राप्रसे के 84 अफसर जल्द बनेंगे संयुक्त सचिवप्रोन्नति की संचिका बढ़ीरांची . राज्य प्रशासनिक सेवा के 84 अफसरों को जल्द संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति मिलने जा रही है. उन्हें प्रोन्नति देने की संचिका तैयार करके बढ़ा दी गयी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इन अफसरों को प्रमोशन मिल जायेगा. जानकारी के मुताबिक, प्रमोशन […]
राप्रसे के 84 अफसर जल्द बनेंगे संयुक्त सचिवप्रोन्नति की संचिका बढ़ीरांची . राज्य प्रशासनिक सेवा के 84 अफसरों को जल्द संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नति मिलने जा रही है. उन्हें प्रोन्नति देने की संचिका तैयार करके बढ़ा दी गयी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इन अफसरों को प्रमोशन मिल जायेगा. जानकारी के मुताबिक, प्रमोशन सूची में सामान्य वर्ग के बीपीएससी 34 वीं, 35 वीं व 36वीं बैच के अफसरों को शामिल किया जा रहा है. वहीं अनुसूचित जनजाति के 39 वीं बैच व अनुसूचित जाति वर्ग के 37 वीं बैच तक के अफसरों को प्रमोशन मिलेगा. सरकार ने संयुक्त सचिव का पद बढ़ा कर 105 कर दिया है. ऐसे में इन अफसरों को प्रमोशन देकर पदों को भरा जायेगा. डीडीसी का पद भी है संयुक्त सचिव के लिएफिलहाल रघुवर सरकार ने डीडीसी का पद संयुक्त सचिव के लिए कर दिया है. यानी जो संयुक्त सचिव स्तर के होंगे, वही डीडीसी बन सकेंगे. इससे नीचे पद के अफसरों को डीडीसी बनाने की परंपरा को समाप्त कर दिया गया है. पहले एडीएम स्तर के अफसरों को भी डीडीसी का पद दे दिया जाता था. फिलहाल संयुक्त सचिव स्तर के अफसर कम थे. अब प्रोन्नति के बाद कमी पूरी हो जायेगी.