आगलगी में दो घर जल कर खाक
आगलगी में दो घर जल कर खाक तरहसी(पलामू). तरहसी थाना क्षेत्र के बलियारी के राजेंद्र पांडेय के घर में आग लगी. उनके घर से सटे उनके भाई नागेंद्र पांडेय का भी घर आग की चपेट में आ गया. दोनों घर जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि सुबह खाना बनाने के दौरान यह घटना […]
आगलगी में दो घर जल कर खाक तरहसी(पलामू). तरहसी थाना क्षेत्र के बलियारी के राजेंद्र पांडेय के घर में आग लगी. उनके घर से सटे उनके भाई नागेंद्र पांडेय का भी घर आग की चपेट में आ गया. दोनों घर जलकर खाक हो गया. बताया जाता है कि सुबह खाना बनाने के दौरान यह घटना घटी. प्रभावित परिवार द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.