15 पद के लिए बिके 20 परचे
15 पद के लिए बिके 20 परचेपलामू क्लब के पदधारियों के लिए आठ नवंबर को होगा चुनाव मंगलवार को दाखिल होंगे नामांकन परचेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू क्लब का चुनाव आठ नवंबर को होगा. क्लब के 15 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. विभिन्न पदों के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों […]
15 पद के लिए बिके 20 परचेपलामू क्लब के पदधारियों के लिए आठ नवंबर को होगा चुनाव मंगलवार को दाखिल होंगे नामांकन परचेप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू क्लब का चुनाव आठ नवंबर को होगा. क्लब के 15 पदों के लिए चुनाव हो रहा है. सोमवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. विभिन्न पदों के लिए कुल 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की. मंगलवार को नामजदगी का परचा दाखिल किया जायेगा. चुनाव संचालन समिति के ललन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 15 पदों के लिए चुनाव होना है. इसमें सचिव के एक ,उपाध्यक्ष के दो, संयुक्त सचिव के दो, कोषाध्यक्ष के एक और कार्यकारिणी के सदस्य के आठ पद हैं. सचिव पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र की बिक्री हुई है. जबकि उपाध्यक्ष के दो पद के लिए चार, संयुक्त सचिव के दो पद के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो और कार्यकारिणी के आठ पदों के लिए आठ नामांकन पत्र की बिक्री हुई है. मालूम हो कि चुनाव के लिए जो संचालन समिति बनी है, उसमें राजेश्वर पांडेय, ललन सिन्हा, रामप्रवेश सिंह, ओमप्रकाश व जीतेंद्र सिंह शामिल है.