165 करोड़ बकाया, काम बंद, केंद्र को कराया अवगतमजदूरों व सप्लायरों का करोड़ों बकाया, ठेकेदार व जांच करनेवाले नहीं जा रहे कार्य स्थल परकेंद्र से नहीं मिला है पैसा, चारों केंद्रीय एजेंसियों ने एनआरआरडीए को लिखा है पत्रप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाली केंद्रीय एजेंसियों का करीब 165 करोड़ रुपये बकाया है. यानी इतनी राशि का काम हो गया है, पर इसके विरुद्ध भुगतान नहीं हुआ है. मई के बाद से एजेंसियों को राशि नहीं मिली है. नतीजन सारा काम ठप हो गया है. कहीं भी कोई काम नहीं हो रहा है. राशि के अभाव में ठेकेदारों का पैसा फंसा हुआ है. वहीं मजदूरों व मेटेरियल सप्लायरों को भी पैसा नहीं मिला है. इस वजह से सड़क पर काम करनेवाले मजदूरों में आक्रोश है. उनके आक्रोश की वजह से सड़क बनानेवाली एजेंसी कार्य स्थल पर नहीं जा पा रही है. सड़क की मॉनिटरिंग भी नहीं हो पा रही है. एजेंसियों ने की है राशि की मांगयहां पीएमजीएसवाइ की सड़कों पर चार केंद्रीय एजेंसी एचएससीएल, एनबीसीसी, एनपीसीसी व इरकॉन काम कर रही है. एजेंसियों ने बकाये को लेकर नेशनल रूरल रोड डेवलपमेंट अथोरिटी (एनआरआरडीए) को पत्र लिखा है. आग्रह किया है कि बकाये का भुगतान कराया जाये. इससे राज्य सरकार को भी अवगत कराया गया है.लटक सकती सारी योजनाएंजितनी भी योजनाअों पर काम बंद है, धीरे-धीरे उसकी स्थिति और खराब होती जा रही है. पांच- छह माह से काम बंद है. ऐसे में अर्धनिर्मित सड़क जर्जर होती जा रही है. अब नये सिरे से इसके निर्माण में निर्धारित इस्टीमेट से ज्यादा पैसा लगेगा. इस स्थिति में इस्टीमेट का पुनरीक्षण संभव नहीं होगा. अगर इस्टीमेट से ठेकदार काम करेंगे, तो उन्हें नुकसान हो सकता है. इस वजह से वे लोग भी काम करने से कतरायेंगे. नतीजन काम फंसने की संभावना रहेगी. सारंडा व सरयू भी प्रभावितमौजूदा स्थिति में सारंडा व सरयू की योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं. इन दोनों जगहों पर विकास के लिए डेवलपमेंट प्लान चलाया गया था. सारंडा में काफी हद तक काम हो गये हैं. सरयू में काम चल रहा था. इस बीच राशि का अभाव हो गया. ऐसे में किसी तरह यहां काम खींचा जा रहा है.चल रही है जांच भीइधर केंद्रीय एजेंसियों के कार्यों की जांच चल रही है. गुमला में हुई जांच में कई तरह की गड़बड़ियां पायी गयी. सड़क निर्माण में अनियमितताएं बरती गयी थी. इस पर कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है. विभागीय अभियंताअों ने बताया कि केंद्र से पैसा नहीं मिलने की वजह से केंद्रीय एजेंसियों को भी राशि नहीं दी जा सकी है. किसके पास कितना काम व बकाया (एक नजर में)कंपनी®कितना का है काम®कितना है बकायाएचएससीएल®500 करोड़®50 करोड़एनपीसीसी®300 करोड़®40 करोड़एनबीसीसी®100 करोड़®25 करोड़इरकॉन®400करोड़ ®50 करोड़
BREAKING NEWS
165 करोड़ बकाया, काम बंद, केंद्र को कराया अवगत
165 करोड़ बकाया, काम बंद, केंद्र को कराया अवगतमजदूरों व सप्लायरों का करोड़ों बकाया, ठेकेदार व जांच करनेवाले नहीं जा रहे कार्य स्थल परकेंद्र से नहीं मिला है पैसा, चारों केंद्रीय एजेंसियों ने एनआरआरडीए को लिखा है पत्रप्रमुख संवाददाता, रांची ग्रामीण सड़कों का काम करनेवाली केंद्रीय एजेंसियों का करीब 165 करोड़ रुपये बकाया है. यानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement