ओके…हैदरनगर से सत्या का नामांकन 28 को
अोके…हैदरनगर से सत्या का नामांकन 28 को फोटो:–26एचडीएन 05– नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनसंपर्क करते सत्या सिंहहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह 28 को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के गांव-गांव पहुंच कर लोगों से आह्वान किया कि वह नामांकन कार्यक्रम में शामिल हों. सत्या […]
अोके…हैदरनगर से सत्या का नामांकन 28 को फोटो:–26एचडीएन 05– नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनसंपर्क करते सत्या सिंहहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर जिला परिषद सीट से सच्चिदानंद सिंह उर्फ सत्या सिंह 28 को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के गांव-गांव पहुंच कर लोगों से आह्वान किया कि वह नामांकन कार्यक्रम में शामिल हों. सत्या सिंह ने कहा कि चुनाव के मैदान में आने का उनका मकसद हैदरनगर क्षेत्र का विकास करने का है. उन्होंने कहा कि आज गरीबों असहायों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है. लोग इधर-उधर भटकते हैं, फिर भी उन्हें न्याय नहीं मिलता है. इंदिरा आवास व सामाजिक सुरक्षा पेंशन उन्हीं को दिया जाता है, जो पैसा देने में सक्षम होते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार के विरुद्ध है. जिसमें उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने बताया कि उनका नामांकन ऐतिहासिक होगा.
