1…सौहार्द्र का वातावरण बनाने की अपील
1…सौहार्द्र का वातावरण बनाने की अपीलफ्लायर…विजयादशमी व मुहर्रम के दिन उपजे विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक26 लेट 6- शांति मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य.शांति मार्च में शामिल हुए सभी समुदाय के लोग. प्रतिनिधि, लातेहारविजयादशमी एवं मुर्हरम के दिन उपजे विवाद को खत्म करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की […]
1…सौहार्द्र का वातावरण बनाने की अपीलफ्लायर…विजयादशमी व मुहर्रम के दिन उपजे विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक26 लेट 6- शांति मार्च में शामिल अधिकारी व अन्य.शांति मार्च में शामिल हुए सभी समुदाय के लोग. प्रतिनिधि, लातेहारविजयादशमी एवं मुर्हरम के दिन उपजे विवाद को खत्म करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसके बाद शहर में शांति मार्च निकाला गया. बैठक में सभी समुदाय के लोगों से सौहार्द्र का वातावरण बनाने की अपील की गयी. नावागढ़ की घटना की निंदा करते हुए कहा गया कि कानून का उल्लंघन करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जायेगा. किसी भी सूरत में शहर की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जायेगी. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन से थाने में दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आग्रह किया. कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को समाज में ही दंडित किया जायेगा. प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि कानून के अनुसार दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के बाद शहर में शांति मार्च निकाला गया. इसमें एसडीएम डॉ अग्रहरि के अलावा अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक पी जनार्दन, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन कुमार, पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, थाना प्रभारी अभय शंकर, समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, अभिनंदन प्रसाद, पंकज तिवारी, राजू रंजन प्रसाद, मुकेश कुमार पांडेय, विनोद कुमार महलका, रामानंद प्रसाद, समशुल होदा, अब्बास अली, मोबिन अंसारी, शमशाद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, भोला खान, प्रकाश मोहन अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
