profilePicture

चार से छह नवंबर तक विभागों की होगी समीक्षा

चार से छह नवंबर तक विभागों की होगी समीक्षावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास चार से छह नवंबर तक कई विभागों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से बैठक को लेकर सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को सूचना दे दी गयी है. चार नवंबर को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:30 PM

चार से छह नवंबर तक विभागों की होगी समीक्षावरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास चार से छह नवंबर तक कई विभागों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से बैठक को लेकर सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को सूचना दे दी गयी है. चार नवंबर को प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और कला संस्कृति तथा खेलकूद विभाग की समीक्षा की जायेगी. इसके अलावा पांच नवंबर को श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग, प्राथमिक शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, छह नवंबर को कल्याण, महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग, भवन निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की जायेगी. इन बैठकों में चालू वित्तीय वर्ष के तहत 30 सितंबर तक की खर्च की स्थिति पर भी चर्चा की जायेगी. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए ली जानेवाली योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version