अज्ञात युवक का शव बरामद

अज्ञात युवक का शव बरामदविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घरटिया गांव के बाहर नाले के पास से एक अज्ञात युवक (40) का शव बरामद किया गया है. शव को पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:30 PM

अज्ञात युवक का शव बरामदविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर थाना क्षेत्र के घरटिया गांव के बाहर नाले के पास से एक अज्ञात युवक (40) का शव बरामद किया गया है. शव को पुलिस नें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी थी. जानकारी के अनुसार जंगल में महिलाएं लकड़ी चुनने गयी थी. वहां पर ग्रामीण महिलाओं ने शव देखा. महिलाएं घर आकर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों नें तत्काल विश्रामपुर थाने को शव के बारे में बताया. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर लिया. शव को देखने से ही लगता है कि युवक की हत्या 4–5 दिन पहले करके शव को फेंका गया है. शव से बदबू भी निकल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रज्ञा केंद्र संचालक से मांगी गयी एक लाख की रंगदारीविश्रामपुुर (पलामू). विश्रामपुर के प्रज्ञा केंद्र संचालक सह एसबीआइ द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दयाशंभु चंद्रवंशी से अपराधियों नें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस आशय की प्राथमिकी भी दयाशंभु चंद्रवंशी ने विश्रामपुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दयाशंभु चंद्रवंशी के मोबाइल पर फोन करके अपराधियों नें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. इसी बीच अपराधियों नें दयाशंभु के घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की. जिससे दयाशंभु व उसके परिजन भयभीत हैं. डर के मारे दयाशंभु ने ग्राहक सेवा व प्रज्ञा केंद्र को बंद कर दिया है. बावजूद अपराधी उसके मोबाइल पर बार–बार फोन करके उसे धमकी दे रहा है. थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. जिस नंबर से धमकी भरा फोन मिल रहा है, उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version