मनरेगा में अनियमितता का आरोप
मनरेगा में अनियमितता का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत के बरछाबांध के ग्रामीणों ने मनरेगा से बनी योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में देववंश यादव, सुधन यादव, विनय राम, बच्चनदेव यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत तपेश्वर यादव के घर से बोदरा सिवाना मिट्टी […]
मनरेगा में अनियमितता का आरोप मझिआंव(गढ़वा). बरडीहा प्रखंड के आदर पंचायत के बरछाबांध के ग्रामीणों ने मनरेगा से बनी योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में देववंश यादव, सुधन यादव, विनय राम, बच्चनदेव यादव सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत तपेश्वर यादव के घर से बोदरा सिवाना मिट्टी मोरम पथ निर्माण योजना 2.75 लाख की लागत से निर्माण हुआ दिखाया गया है, जबकि तपेश्वर यादव के घर के आसपास एक किमी की अधिक की दूरी में पूर्व में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पथ का कालीकरण किया जा चुका है. इस योजना में तीन हिस्सा में कालीकरण है और मात्र एक हिस्से में मोरम छिड़क कर राशि निकाल ली गयी है. लोगों का आरोप है कि जॉब कार्ड के आधार कार्ड व बैंक खाते से जोड़ने के पूर्व स्थानीय डाकघर अभियंता और मनरेगाकर्मियों की मिलीभगत से बगैर मजदूर को बताये ही रोजगार सेवक द्वारा जॉब कार्ड भरकर राशि की निकासी की जाती है. लोगों ने इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इस संंबंध में बरडीहा बीडीअी हरिशंकर बारिक ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी तथा सरकारी राशि के गबन में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.