37 पीस साल लकड़ी बरामद
37 पीस साल लकड़ी बरामद15 लोगों पर प्राथमिकीबालूमाथ. बालूमाथ रेंज ऑफिसर पीपी साहू के नेतृत्व में थाना अंतर्गत बेसरा ग्राम के समीप छापामारी कर 37 पीस साल की लकड़ी बरामद की गयी. इस मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बेसरा के […]
37 पीस साल लकड़ी बरामद15 लोगों पर प्राथमिकीबालूमाथ. बालूमाथ रेंज ऑफिसर पीपी साहू के नेतृत्व में थाना अंतर्गत बेसरा ग्राम के समीप छापामारी कर 37 पीस साल की लकड़ी बरामद की गयी. इस मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. श्री साहू ने बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम बेसरा के बगल के जंगल में भूमि अतिक्रमण की नीयत से साल के पेड़ को काटा गया है. इसी सूचना के आधार पर छापामारी की गयी. उन्होंने कहा कि भू पट्टा मिलने के लालच में कई स्थानों पर जंगलों को बेधड़क काटा जा रहा है. इसे लेकर बिदीर, गाड़ी, लोदमदाग, पिण्डारकोम, बिरबिर, नावाडीह, मैलम सहित कई वन क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. छापेमारी टीम में वनपाल पामदेव राम, सलीम अंसारी सहित कई वन कर्मी शामिल थे. रेंज अॉफिसर पीपी साहू ने वन क्षेत्र के ग्रामीणों से जंगल को बचाने की अपील की है.