एसआइटी की पकड़ में आये पत्रकार हत्याकांड के आरोपित
एसआइटी की पकड़ में आये पत्रकार हत्याकांड के आरोपितबालूमाथ से पुलिस के हत्थे चढ़े पत्रकार की साली व साढ़ू पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या दो हमलावरों ने उनके घर में गोली मारकर कर दी थी. वरीय संवाददाता, गयाबिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत कष्ठा निवासी पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या का […]
एसआइटी की पकड़ में आये पत्रकार हत्याकांड के आरोपितबालूमाथ से पुलिस के हत्थे चढ़े पत्रकार की साली व साढ़ू पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या दो हमलावरों ने उनके घर में गोली मारकर कर दी थी. वरीय संवाददाता, गयाबिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत कष्ठा निवासी पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या का खुलासा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने कर लिया है. गया एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सोमवार की सुबह बालूमाथ पहुंची एसआइटी ने हत्याकांड के चारों आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गया पुलिस गिरफ्तारी के मामले को फिलहाल सार्वजनिक नहीं कर रही है. लेकिन, पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआइटी के हत्थे पत्रकार की साली मंजू देवी, साढ़ू अमित पांडेय, सुनील पांडेय व रंजीत विश्वकर्मा चढ़ चुके हैं. एसआइटी उनसे पूछताछ कर रही है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस के पास उक्त आरोपितों का गिरफ्तारी वारंट नहीं रहने के कारण झारखंड से आरोपितों को लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने को लेकर एसएसपी ने गया जिले के टिकारी डीएसपी मनीष कुमार को बालूमाथ जाने का निर्देश दिया है. डीएसपी बालूमाथ के लिए रवाना हो गये हैं. एसएसपी ने बताया कि पत्रकार का ससुराल बालूमाथ थाने के शेरगढ़ा में है. उनकी पत्नी सात बहनें हैं. उनका कोई साला नहीं था. ससुराल की जमीन के बंटवारे को लेकर पत्रकार का उनके साढ़ूओं और सालियों से विवाद था. एक साली जो शादीशुदा थी, लेकिन उसके पति ने दूसरे शादी कर ली. वह अपने नैहर में ही रहती है. लेकिन उसका संपर्क कई लोगों से है. एसएसपी ने बताया कि जनवरी महीने में पत्रकार अपनी ससुराल गये हुए थे, तो उन्हें अगवा कर लिया गया था. उन्होंने इसकी शिकायत थाने व झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों से की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. एसएसपी ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में कई अहम सुराग मिले हैं. इस कारण, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार को भी वहां जाने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी ने दावा किया कि अगले एक-दो दिनों में हत्याकांड का पूरी तरह से खुलासा हो जायेगा. गौरतलब है कि पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय की हत्या दो हमलावरों ने शनिवार की रात उनके कष्ठा स्थित घर में गोली मारकर कर दी थी. इस हत्याकांड को लेकर पत्रकार की विधवा ज्योति देवी ने अपनी बहन मंजू देवी, बहनोई अमित पांडेय, सुनील पांडेय व रंजीत विश्वकर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.