संचालक से मांगी गयी एक लाख की रंगदारी
विश्रामपुर (पलामू) : श्रामपुर के प्रज्ञा केंद्र संचालक सह एसबीआइ द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दयाशंभु चंद्रवंशी से अपराधियों नें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस आशय की प्राथमिकी भी दयाशंभु चंद्रवंशी ने विश्रामपुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दयाशंभु चंद्रवंशी के मोबाइल पर फोन करके अपराधियों नें […]
विश्रामपुर (पलामू) : श्रामपुर के प्रज्ञा केंद्र संचालक सह एसबीआइ द्वारा संचालित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दयाशंभु चंद्रवंशी से अपराधियों नें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस आशय की प्राथमिकी भी दयाशंभु चंद्रवंशी ने विश्रामपुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दयाशंभु चंद्रवंशी के मोबाइल पर फोन करके अपराधियों नें एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है.
इसी बीच अपराधियों नें दयाशंभु के घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की. जिससे दयाशंभु व उसके परिजन भयभीत हैं. डर के मारे दयाशंभु ने ग्राहक सेवा व प्रज्ञा केंद्र को बंद कर दिया है. बावजूद अपराधी उसके मोबाइल पर बार–बार फोन करके उसे धमकी दे रहा है. थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है. जिस नंबर से धमकी भरा फोन मिल रहा है, उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही मामले का उद्भेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.