20 हजार गांवों में मतदाता जागरण अभियान चलेगा
20 हजार गांवों में मतदाता जागरण अभियान चलेगारांची. विकास भारती बिशुनपुर राज्य के दो हजार पंचायतों के 20 हजार गांवों में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरण सह स्वच्छता अभियान चलायेगा़ यह निर्णय मंगलवार को विकास भारती के रांची कार्यालय में ग्राम स्वराज मंच व ट्राइबल स्टडी सेंटर की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक […]
20 हजार गांवों में मतदाता जागरण अभियान चलेगारांची. विकास भारती बिशुनपुर राज्य के दो हजार पंचायतों के 20 हजार गांवों में पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरण सह स्वच्छता अभियान चलायेगा़ यह निर्णय मंगलवार को विकास भारती के रांची कार्यालय में ग्राम स्वराज मंच व ट्राइबल स्टडी सेंटर की संयुक्त बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि चार नवंबर को दो हजार ग्राम स्वराज दूतों के लिए विकास भारत परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे़ इसमें राज्य निर्वाचन आयुक्त मुख्य अतिथि होंगे़ बैठक में झारखंड की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा अर्थशास्त्री डॉ रमेश शरण, पंचायत विशेषज्ञ सुधीर पाल व समाजसेवी बलराम आदि उपस्थित थे़ यह जानकारी ट्राइबल स्टडी सेंटर के कार्यालय सचिव सुनील तिग्गा ने दी़
