क्रिकेटर अमित मश्रिा मारपीट के मामले में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

क्रिकेटर अमित मिश्रा मारपीट के मामले में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा एजेंसियां, बेंगलुरुभारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को पिछले महीने होटल के कमरे में एक महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में मंगलवार को शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. डीसीपी (सेंट्रल) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

क्रिकेटर अमित मिश्रा मारपीट के मामले में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा एजेंसियां, बेंगलुरुभारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा को पिछले महीने होटल के कमरे में एक महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में मंगलवार को शहर की पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. डीसीपी (सेंट्रल) संदीप पाटील ने बताया कि इस क्रिकेटर को अशोक नगर पुलिस थाने में लगभग तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पुलिस ने पिछले महीने महिला की शिकायत पर उन्हें समन जारी किया था. उन्हें सात दिन के अंदर पुलिस के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया था और मिश्रा ने आज उसका पालन किया. इस 32 वर्षीय लेग स्पिनर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में रखा गया है. पहला टेस्ट मैच पांच नवंबर से मोहाली में खेला जायेगा. मामला प्रकाश में आने के कुछ दिन महिला ने कहा था कि उसने सैद्वांतिक तौर पर अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया है, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. उसने कहा था : मैं इंतजार कर रही थी कि मिश्रा पुलिस स्टेशन में उपस्थित हो. हम दोनों ने आपसी सहमति से मामला वापस लेंगे. हमने झगड़ा किया, लेकिन इसके बाद भी हम पहले की तरह दोस्त हैं.

Next Article

Exit mobile version