मजहब प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है : कारी अयूब

मजहब प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है : कारी अयूब बेतला में जलसा का आयोजन27 डालपीएच 5…जलसा में बोलते कारी अयूबबेतला. मुहर्रम के अवसर पर बेतला में फलक कमेटी द्वारा जलसा का आयोजन किया गया. सदारत कमेटी के सदर समाजसेवी आफताब अली ने की. इलाहाबाद से आये कारी अयूब ने कहा कि मजहब कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:42 PM

मजहब प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है : कारी अयूब बेतला में जलसा का आयोजन27 डालपीएच 5…जलसा में बोलते कारी अयूबबेतला. मुहर्रम के अवसर पर बेतला में फलक कमेटी द्वारा जलसा का आयोजन किया गया. सदारत कमेटी के सदर समाजसेवी आफताब अली ने की. इलाहाबाद से आये कारी अयूब ने कहा कि मजहब कोई भी हो, सभी का सार आपसी प्रेम व भाईचारा है. सच्चाई की राह पर चलनेवाले मौत से नहीं डरते हैं. यही संदेश हजरत इमाम हसन व हुसैन ने अपनी शहादत देकर दी है. लोगों को चाहिए कि वे सच्चाई की राह पर बेखौफ चलते रहे. कार्यक्रम का संचालन जमाल अख्तर ने किया. मुजफरपुर के अब्दुल्ला अहकर व शायर महमूद अजहर ने अपनी शायरी पेश की. मौके पर मोहम्मद नसीम अंसारी, हलीम अंसारी, अयूब अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.कव्वाली 29 को : मुहर्रम के अवसर पर 29 अक्तूबर को बेतला में कव्वाली का आयोजन किया गया है. यह जानकारी फलक कमेटी के सदर आफताब अली ने दी. बताया कि कव्वाली में दिल्ली के लइक, ताज, कांटेवाले शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version