जिला परिषद पद के लिए 17 व पंसस पद के लिए आठ लोगों ने किया नामांकन
जिला परिषद पद के लिए 17 व पंसस पद के लिए आठ लोगों ने किया नामांकन फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रथम चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सहित कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जबकि पंसस […]
जिला परिषद पद के लिए 17 व पंसस पद के लिए आठ लोगों ने किया नामांकन फोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.प्रथम चरण में जिन इलाकों में पंचायत चुनाव होना है. उन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार को जिला परिषद के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सहित कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया, जबकि पंसस पद के लिए आठ नामांकन हुआ. हुसैनाबाद उतरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य पद के लिए मुनेश्वरी देवी, श्वेता देवी, पूनम देवी ने परचा दाखिल किया. हुसैनाबाद उतरी क्षेत्र महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. हुसैनाबाद मध्य क्षेत्र से जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, कश्मीर कुमार, हैदरनगर से अनिल कुमार,नसरूदीन, साधु सिंह, मोहम्मदगंज से उषा देवी, संगीता देवी, उंटारीरोड से अरूण मेहता, अरुण कुमार उर्फ मंटू, नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू, दिनेश कुमार मेहता, हरिहरगंज से रंजु सिंह, नीरा देवी, कमला देवी के नाम शामिल हैं.जनविश्वास की रक्षा की है : विनोदफोटो-सैकत नेट से नामांकन दाखिल करने के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर उन्होंने इलाके में विकास का माहौल तैयार किया है. इस बार भी वह विकास के मुदे पर ही चुनाव लड रहे हैं. विकास के साथ- साथ इलाके की गरिमा की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता में है. पिछले पांच वर्षों में उन्होंने इलाके के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया है. जरूरतमंदों तक विकास पहुंचे, इसके लिए निरंतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. हुसैनाबाद मध्य जिप क्षेत्र से श्री सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. आज नामांकन दाखिल करने के वक्त उनके समर्थन में काफी संख्या में लोग इलाके से आये थे. वह जुलूस की शक्ल में समाहरणालय तक पहुंचे. उनके समर्थन में आये लोगों में काफी उत्साहित थे. लोग उनके पक्ष में नारे लगा रहे थे.आठ पंसस पद के लिए परचा दाखिल उंटारीरोड प्रखंड के विभिन्न पंचायत के आठ पंसस पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. जिसमें करकटा पंचायत से लिलावती कुमारी, शाहीदा बीबी, राधिका देवी, लहरबंजारी से रामसेवक राम, मुरमा से रमेश सिंह, नारद सिंह, जोगा के राजेंद्र चौधरी, काशीनाथ चौधरी के नाम शामिल हैं.