दूसरे गांव में मतदान केंद्र बनाये जाने का विरोध

दूसरे गांव में मतदान केंद्र बनाये जाने का विरोधजिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर ग्रामीणों ने विरोध जतायागढ़वा. चिनिया पंचायत के मतदाताओं ने उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं 12 का मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने का विरोध किया है. इसमें अविलंब सुधार की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:00 PM

दूसरे गांव में मतदान केंद्र बनाये जाने का विरोधजिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर ग्रामीणों ने विरोध जतायागढ़वा. चिनिया पंचायत के मतदाताओं ने उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत के वार्ड संख्या 11 एवं 12 का मतदान केंद्र दूसरे गांव में बनाये जाने का विरोध किया है. इसमें अविलंब सुधार की मांग भी की है. आवेदन में कहा गया है कि वार्ड 11 एवं 12 का मतदान केंद्र चिरका के उप्रावि सरैया टोला में बनाया गया है. जबकि चिरका के वार्ड सात एवं आठ का मतदान केंद्र चिनिया पंचायत भवन में बनाया गया है. इस बदलाव से चिनिया के वार्ड 11 एवं 12 के मतदाताओं को चिरका, वहीं चिरका के सात एवं आठ वार्ड के मतदाताओं को चिनिया जाना पड़ेगा. जहां से एक-दूसरे गांव की दूरी पांच किमी है. आवेदन में कहा गया है कि यदि मतदान केंद्र नहीं बदला गया, तो मतदान के लिए नहीं जायेंगे. आवेदन पर समाजसेवी मो फरीद खां, रामनाथ तुरी, रामप्रसाद साव, सीताराम यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड एवं मुख्य चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली को भी फैक्स किया है.मतदान केंद्र बदलने का मिला आश्वासनउपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ए मुत्थु कुमार ने संबंधित ग्रामीणों को उनका मतदान केंद्र बदलने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त ने कहा है कि उनका मतदान केंद्र पूर्ववत करने का प्रयास किया जा रहा है. खबर है कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त नयी दिल्ली से भी इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version