दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत

दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत कांडी (गढ़वा). कांडी में रघुनाथजी फ्यूल पेट्रोल पंप में लूट के बाद दहशत का माहौल है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से व्यवसायी ज्यादा परेशान हैं. उनका कहना है कि यही स्थिति रही तो लुटेरे कांडी बाजार में भी घुसकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 8:48 PM

दिनदहाड़े लूट की घटना से लोगों में दहशत कांडी (गढ़वा). कांडी में रघुनाथजी फ्यूल पेट्रोल पंप में लूट के बाद दहशत का माहौल है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से व्यवसायी ज्यादा परेशान हैं. उनका कहना है कि यही स्थिति रही तो लुटेरे कांडी बाजार में भी घुसकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं. मालूम हो कि कांडी में हाल ही में पेट्रोल पंप खुला है. इसके पूर्व लोगों को पेट्रोल लेने के लिए मझिआंव या गढ़वा जाना पड़ता था. प्रखंड मुख्यालय में पेट्रोल पंप खुल जाने से लोग इसे विकास के रूप में देख रहे हैं. लेकिन मंगलवार को इस पेट्रोल पंप को लूट लिये जाने से लोग आश्चर्यचकित होने के साथ दहशत में भी हैं. पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर विजय प्रसाद सोनी घटना के बाद काफी दुखित एवं भयभीत हैं. कर्मचारी भी आगे काम करने में भय महसूस कर रहे हैं. यदि लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उनका मनोबल बढ़ेगा.