मेदिनीनगर : रेडमा निवासी व हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्राचार्य बीरबल तिवारी का सोमवार की रात हृदयगति रुकने के कारण निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. बीरबल तिवारी पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के मीडिया प्रभारी नवीन तिवारी के पिता थे. सोमवार की रात अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ. परिवार के सदस्यों को उन्होंने जगाया.
उसके बाद इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार कोयल नदी के तट पर किया गया. बीरबल तिवारी की पहचान एक अच्छे शिक्षक के रूप में थी. उन्होंने शिक्षक के रूप में कई विद्यालयों में अपनी सेवा दी थी. अपने कार्य की बदौलत उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनायी थी. एकीकृत पलामू के समय में वह गढ़वा जिले में हाई स्कूल के प्राचार्य के पद पर कार्य कर चुके थे. इधर उनके निधन की खबर सुनकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी उनके घर पहुंचे.
घटना पर दुख व्यक्त किया. इधर भाजपा नेता उदय शुक्ला, दिलीप तिवारी, तरहसी प्रमुख नरेश प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे. बीरबल तिवारी के निधन पर कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. संवेदना व्यक्त करने वालों में शिक्षक नेता परशुराम तिवारी, हरिशंकर मिश्रा, विजय दुबे सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.
सड़क दुर्घटना में दो घायल
मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सोने गांव निवासी रेशो सिंह का 25 साल का पुत्र मनोज सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. इधर रामगढ़ थाना क्षेत्र के चौपरिया निवासी इश्हाक मियां मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हो गया. दोनो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.