लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़, जवान घायल

लातेहार में नक्सलियाें से मुठभेड़, जवान घायल- एक कारबाइन, 60 बम व चार घोड़े बरामद- सेंट्रल कमेटी के अरविंद के दस्ते से लाटु जंगल में हुई मुठभेड़- काेबरा के जवान जाेसेफ का हाथ जख्मीगारू (लातेहार). छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के लाटु जंगल में बुधवार काे दिन के 10 बजे प्रतिबंधित नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

लातेहार में नक्सलियाें से मुठभेड़, जवान घायल- एक कारबाइन, 60 बम व चार घोड़े बरामद- सेंट्रल कमेटी के अरविंद के दस्ते से लाटु जंगल में हुई मुठभेड़- काेबरा के जवान जाेसेफ का हाथ जख्मीगारू (लातेहार). छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के लाटु जंगल में बुधवार काे दिन के 10 बजे प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माअोवादी आैर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. कोबरा का जवान जोसेफ (एफ/209) घायल हो गया. हाथ जख्मी हुआ. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक कारबाइन, 60 बम, चार घोड़े व अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, माअोवादियों की सेंट्रल कमेटी के अरविंद के अग्रिम पंक्ति के सुरक्षा दस्ते से हुई मुठभेड़ करीब एक घंटे चली. गत रविवार से ही गारू व बारेसाढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस महुआडांड़ के एसडीपीअो राहुल देव बड़ाइक के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला रही है. इसी दौरान लाटु के जंगल में माअोवादियों से मुठभेड़ हो गयी. पलामू के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि घायल जवान खतरे से पूरी तरह बाहर है. इधर मुठभेड़ के बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजे जाने की सूचना है. दो हेलीकॉप्टर भी लाटु की अोर जाते देखा गया. देर शाम तक पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही थी.

Next Article

Exit mobile version