..पलामू क्लब के पदधारियों के चुनाव प्रक्रिया शुरू

..पलामू क्लब के पदधारियों के चुनाव प्रक्रिया शुरू नामांकन पत्रों की जांच हुईफोटो-सैकत फोटो-4कैप्सन-पलामू क्लब में नामांकन पत्रों की जांच करते पदाधिकारीप्रतिनिधि. मेदिनीनगरपलामू क्लब के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत विभिन्न पदों के लिए जो नामांकन दाखिल किया गया था, उसकी जांच बुधवार को हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

..पलामू क्लब के पदधारियों के चुनाव प्रक्रिया शुरू नामांकन पत्रों की जांच हुईफोटो-सैकत फोटो-4कैप्सन-पलामू क्लब में नामांकन पत्रों की जांच करते पदाधिकारीप्रतिनिधि. मेदिनीनगरपलामू क्लब के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके तहत विभिन्न पदों के लिए जो नामांकन दाखिल किया गया था, उसकी जांच बुधवार को हुई. जांच के बाद कई अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाये गये. निर्वाचक मंडल के संयोजक राजेश्वर पांडेय, रामप्रवेश सिंह, ओमप्रकाश, ललन कुमार सिन्हा, जीतेंद्र सिंह ने नामांकन पत्रों की जांच की. जिन अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र सही पाया गया है, उसमें उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी केशरी कुमार सिंह, सुधीर कुमार, प्रदीप कुमार जायसवाल, सचिव पद के प्रत्याशी सुधीर कुमार सिंह, नीरज कुमार जैन, संतोष कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह उर्फ बिल्लू, संयुक्त सचिव पद के प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह, नवनीत कुमार सुंदरम, संदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विशेश्वर गिरी, गोविंद कुमार सावडियां, कार्यकारिणी सदस्य पद के प्रत्याशी मनोज कुमार जैन, मुरारी पांडेय, कुमार अरूण, गिरधारी गर्ग, कमल कुमार जैन, महेंद्र राय, कुमार विवेक भवानी सिंह, विजय कुमार सिन्हा का नाम शामिल है. 29 व 30 अक्तूबर तक नाम वापस लिया जा सकता है. आठ नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी.

Next Article

Exit mobile version