कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ फोटो-28 डालपीएच-5कैप्सन-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू).प्रखंड के हरिनामांड में पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलशयात्रा से हुई. गाजे-बाजे के साथ बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में हिस्सा लिया. कलशयात्रा में हरिनामांड, ओडनार व बरांव गांव के लोग मुख्य रूप से शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ लक्ष्मीनारायण महायज्ञ फोटो-28 डालपीएच-5कैप्सन-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुप्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू).प्रखंड के हरिनामांड में पांच दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरुआत बुधवार को कलशयात्रा से हुई. गाजे-बाजे के साथ बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में हिस्सा लिया. कलशयात्रा में हरिनामांड, ओडनार व बरांव गांव के लोग मुख्य रूप से शामिल हुए. कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु भागवत नाम का जप करते हुए यज्ञ स्थल से ढाई किलोमीटर तहले नदी तट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल उठाया गया. महायज्ञ का आयोजन स्वामी रंगनाथाचार्य के नेतृत्व में किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ तिवारी ने बताया कि गुरूवार को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश व अरणी मंथन होगा. दो नवंबर को भंडारा व महायज्ञ की पुर्णाहूति की जायेगी. महायज्ञ के दौरान अयोध्या के देवेशदास जी, जमानियां यूपी के अखिलेशचंद्र उपाध्याय, वाराणसी के श्यामनारायण तिवारी व मध्यप्रदेश के बालक रामदास जी के द्वारा प्रवचन कथा दिन के 10 बजे से रात 10 बजे तक किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव शंखनाथ तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, रामकिशुन महतो, धमेंद्र बक्सराय, अशोक तिवारी, विजय तिवारी, जयराम तिवारी, ललन तिवारी, उपेंद्र सिंह,उदेश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. कलशयात्रा में जिप सदस्य प्रमोद सिंह भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version