घाटोटांड़ में आर्म्स के साथ दो नक्सली गिरफ्तार
घाटाेटांड़ में आर्म्स के साथ दो नक्सली गिरफ्तार रामगढ़ : बंदूक बनाने का सामान बरामद- डाकासाड़म के हैं तालो मांझी व कुन्नू प्रजापतिफोटो – 28 घाटो -2 गिरफ्तार नक्सली तालो मांझी 28 घाटो -3 गिरफ्तार नक्सली कुन्नु प्रजापति घाटोटांड़ (रामगढ़). सीआरपीएफ 26 अल्फा बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात बोकारो जिले के […]
घाटाेटांड़ में आर्म्स के साथ दो नक्सली गिरफ्तार रामगढ़ : बंदूक बनाने का सामान बरामद- डाकासाड़म के हैं तालो मांझी व कुन्नू प्रजापतिफोटो – 28 घाटो -2 गिरफ्तार नक्सली तालो मांझी 28 घाटो -3 गिरफ्तार नक्सली कुन्नु प्रजापति घाटोटांड़ (रामगढ़). सीआरपीएफ 26 अल्फा बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात बोकारो जिले के डाकासाड़म में छापामारी कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तीन कंट्रीमेड मजरलोडेड गन, बंदूक बनाने के समान, छर्रा पाइप व कारतूस बरामद किया गया है. बटालियन के राहवन कैंप के ओसी सिद्धार्थ कुमार गौतम ने बताया कि डाकासाड़म जंगल में छह लोग भागते दिखे. जवानों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया . पूछताछ व जांच में तालो मांझी व कुन्नू प्रजापति (दोनों डाकासाड़म) को भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य के रूप में पहचान की गयी. इनकी निशानदेही पर हथियार बनाने के समान मिले. ये दोनों नक्सली हथियारों का मरम्मत व देसी बंदूक बनाने व आपूर्ति का काम करते थे. ये दाेनाें पहले से भी नक्सली गतिविधि में शामिल रहे हैं.