संत प्रवर के जन्मोत्सव पर रक्तदान फोटो-28 डालपीएच- 1 व 2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि प्रतिनिधि: मेदिनीनगरस्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने रक्तदान किया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विहंगम योग संत समाज के पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये भक्तजनों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. शिविर का उदघाटन सिविल सर्जन डा कलानंद मिश्रा, सदर सीओ जेके मिश्रा, परियोजना निदेशक दुर्गा जौहरी ने किया. सीएस डॉ मिश्रा ने संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की. कहा कि इतनी संख्या में रक्तदान करना सबसे बडी उपलब्धि है. सीओ श्री मिश्रा ने विहंगम योग संस्थान द्वारा किये जा रहे सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों की जानकारी दी. कहा कि रक्तदान महादान है. परियोजना निदेशक दुर्गा जौहरी ने संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की. संस्थान के जिला संयोजक ललित सिंह ने कहा कि विहंगम योग आध्यात्मिक व सामाजिक संगठन है. संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज अपने जन्मोत्सव पर इलाहाबाद आश्रम में स्वयं रक्तदान किये. सदगुरू सदाफल देव सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में पौधरोपण, गौसेवा, रक्तदान शिविर, चिकित्सा, शिक्षा की नि:शुल्क सेवा कार्य किया जाता है. शिविर में अनवर आलम, तनवीर आलम, आलोक, प्रकाश, आनंद मोहन चंद्र्रा, अभिषेक, फेकू आदि सक्रिय थे. मौके पर धीरेंद्रनारायण दुबे, सह संयोजक गिरिजा सिंह, सौगंध मेहता, उपदेष्टा मनोरमा द्विवेदी, सुशीला सिंह, श्यामसुंदर सिंह, अखिलेश मेहता, राजेंद्र प्रसाद, गीता प्रसाद, बनारसी यादव, सतीश वर्मा, रामप्रवेश सिंह, प्रेमसागर पांडेय, डा श्यामदेव मेहता, दशरथ पासवान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संत प्रवर के जन्मोत्सव पर रक्तदान
संत प्रवर के जन्मोत्सव पर रक्तदान फोटो-28 डालपीएच- 1 व 2कैप्सन- उदघाटन करते अतिथि प्रतिनिधि: मेदिनीनगरस्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर भक्तजनों ने रक्तदान किया. सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विहंगम योग संत समाज के पलामू जिला के विभिन्न क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement