बच्चों के खेल में विवाद, 12 लोग घायल, बोलेरो फूंकी
बच्चाें के खेल में विवाद, 12 लोग घायल, बोलेरो फूंकी काेडरमा- तिलैया के लालमन दिग्थु मंझलीडीह की घटना- ग्रामीणों ने रांची-पटना रोड किया जाम- मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माने लोगये हैं घायल : लालमन दिग्थु के सरयू यादव, अजय कुमार, रामेश्वर यादव, प्रभु यादव, विरेंद्र कुमार, शंभु कुमार, लालू यादव, कलिया देवी, रामचंद्र […]
बच्चाें के खेल में विवाद, 12 लोग घायल, बोलेरो फूंकी काेडरमा- तिलैया के लालमन दिग्थु मंझलीडीह की घटना- ग्रामीणों ने रांची-पटना रोड किया जाम- मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद माने लोगये हैं घायल : लालमन दिग्थु के सरयू यादव, अजय कुमार, रामेश्वर यादव, प्रभु यादव, विरेंद्र कुमार, शंभु कुमार, लालू यादव, कलिया देवी, रामचंद्र यादव. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 28कोडपी1रांची-पटना रोड पर मारपीट की घटना के बाद धू धू कर जलता बोलेरो.28कोडपी11,12जाम लगा कर खड़े लोग व महिलाओं को समझाते एसपी नवीन कुमार सिन्हा.प्रतिनिधि, कोडरमातिलैया थाना क्षेत्र के लालमन दिग्थु मंझलीडीह में एक दिन पहले खेल- खेल में बच्चों के बीच हुए विवाद ने बुधवार सुबह को हिंसक झड़प का रूप ले लिया. मारपीट में गांव के दर्जन भर लोग घायल हो गये. एक पक्ष के लोगों पर पिस्तौल, हॉकी स्टीक, राॅड, लाठी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. मारपीट के दौरान ही किसी ने एक बोलेरो (जेएच-12एफ-2073) में आग लगा दी़ इधर, घटना काे लेकर गांव के लोगों ने रांची-पटना रोड सुबह आठ बजे जाम कर दिया. घटनास्थल पर एसपी नवीन कुमार सिन्हा भी पहुंचे. लोगों की मांग थी कि घटना को अंजाम देनेवाले मुख्य आरोपी हरली बिरसोडीह निवासी मोहन यादव की तत्काल गिरफ्तारी हो और घायल लोगों का इलाज प्रशासनिक खर्च से कराया जाये. पुलिस ने दिन के 10.30 बजे मुख्य आरोपी मोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया़ क्रिकेट मैच से शुरू हुआ था विवादमंगलवार को चंदवारा व छोटकी जोंगी गांव के बीच छोटकी जोंगी में ही क्रिकेट मैच रखा गया था. इस मैच में लालमन दिग्थु के कुछ युवक बोरो खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए थे. खेल के दौरान ही रन को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद मैच बीच में समाप्त हो गया. बुधवार की सुबह दो वाहन पर सवार होकर कुछ लोग लालमन दिग्थु पहुंचे व मैच में खिलाड़ी के रूप में शामिल विरेंद्र यादव को खोजने लगे. उसके वहां नहीं मिलने पर प्रभु यादव पर हमला बोल दिया. बाद में विरेंद्र आया, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. बीच बचाव के लिए आए पारिवारिक के सदस्यों व गांव के लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे. मारपीट की सूचना पर पहले चंदवारा थाना पुलिस पहुंची व मामले को शांत करा कर चली गयी. इसके कुछ देर बाद ही दो बोलेरो, अल्टो व एक अन्य वाहन पर सवार होकर करीब 40 लोग गांव पहुंचे. उन्हाेंने फिर सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ा, तो गांव के लोगों ने सभी को घेर लिया. ग्रामीणों के अनुसार, मुख्य आरोपी मोहन यादव ने खुद ही अपनी बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी और बाइक से भाग गया.