धौनी ने पुणे में विशष्टि क्षमतावाले बच्चों के साथ समय बिताया

धौनी ने पुणे में विशिष्ट क्षमतावाले बच्चों के साथ समय बिताया एजेंसियां, पुणेदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को यहां एक चैरिटी शो के लिए विशिष्ट क्षमतावाले बच्चों के साथ एक घंटा बिताया. शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के साथ धौनी कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:22 PM

धौनी ने पुणे में विशिष्ट क्षमतावाले बच्चों के साथ समय बिताया एजेंसियां, पुणेदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने बुधवार को यहां एक चैरिटी शो के लिए विशिष्ट क्षमतावाले बच्चों के साथ एक घंटा बिताया. शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के साथ धौनी कल रात यहां मुकुल महादेव फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में थे. धौनी ने उन्हें तोहफे भी दिये. धौनी ने खुशी से सराबोर बच्चों के साथ तसवीरें भी खिंचवायी. बच्चों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुकुल महादेव फाउंडेशन के अध्यक्ष मशहूर उद्योगपति प्रकाश छाबरिया ने कहा कि इस मौके पर एकत्र धनराशि का प्रयोग वंचित तबके को चिकित्सा और शिक्षा सहायता मुहैया कराने के लिए ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे विभिन्न कामों में खर्च किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version