इंडिया रेड की जीत में चमके रिंकू सिंह

इंडिया रेड की जीत में चमके रिंकू सिंह झारखंड के इशान किशन ने 35 रन बनाये पुणे. रिंकू सिंह की नाबाद 94 रन की पारी की मदद से इंडिया रेड ने बुधवार को यहां चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ब्लू को छह विकेट से हराया. इंडिया रेड ने टॉस जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:22 PM

इंडिया रेड की जीत में चमके रिंकू सिंह झारखंड के इशान किशन ने 35 रन बनाये पुणे. रिंकू सिंह की नाबाद 94 रन की पारी की मदद से इंडिया रेड ने बुधवार को यहां चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया ब्लू को छह विकेट से हराया. इंडिया रेड ने टॉस जीत कर इंडिया ब्लू को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. इंडिया ब्लू की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट 207 रन बनाये. उसकी तरफ से एमएस वाशिंगटन सुंदर ने 78 और अनमोलप्रीत सिंह ने 61 रन बनाये. इंडिया रेड के लिए कार्तिक रमन ने तीन विकेट लिये. इसके जवाब में इंडिया रेड ने केवल 43.3 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बना कर जीत दर्ज की, जिससे उसे चार अंक मिले. रिंकू सिंह ने अपनी नाबाद पारी में 127 गेंदें खेली तथा छह चौके लगाये. एमएल लोमरोर ने 43 और इशान किशन ने 35 रन का योगदान दिया. इंडिया ब्लू के राहुल बैथम ने 29 रन देकर तीन विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version