केकेआर के सहायक कोच होंगे साइमन कैटिच
केकेआर के सहायक कोच होंगे साइमन कैटिच कोलकाता. पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराडर्स ने इंडियन प्राीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें सत्र के लिए बुधवार को साइमन कैटिच को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया. यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के सहायक होंगे, जिन्हें हाल में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. कैटिच […]
केकेआर के सहायक कोच होंगे साइमन कैटिच कोलकाता. पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइटराडर्स ने इंडियन प्राीमियर लीग (आइपीएल) के नौवें सत्र के लिए बुधवार को साइमन कैटिच को अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया. यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस के सहायक होंगे, जिन्हें हाल में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. कैटिच की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कैलिस ने कहा : यह बहुत अच्छा है कि साइमन मेरी प्रबंधन टीम में होंगे. मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं और खेल की उनकी समझ बहुत अच्छी है. उनका साथ मिलने से काफी फायदा मिलेगा और मैं केकेआर को 2016 में एक और खिताब दिलाने के लिए उनके और अन्य के साथ रणनीतियां तैयार करने को लेकर उत्साहित हूं. कैटिच ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 56 टेस्ट मैच खेले. सलामी बल्लेबाज होने के अलावा वह चाइनामैन गेंदबाज भी थे. उन्होंने 2014 में पर्थ स्कोरचर्स को बिग बैश लीग का खिताब दिलाने के बाद संन्यास ले लिया था. यह 40 वर्षीय क्रिकेटर अभी ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग क्लब वेस्टर्न सिडनी जाइन्ट्स के साथ संचालन प्रबंधक के रूप में काम कर रहा है.