सड़क दुर्घटना में छह घायल

सड़क दुर्घटना में छह घायल फोटो कैप्सन 1,2,3,4,5 ,6 घायल ,इलाजरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). जपला-छत्तरपुर मुख्य पथ के खादी भंडार के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गये. घायलों में अनिल राम ,धमेंद्र शर्मा बैराव ,पिंटू राम-कचरा,विनदेश्वरी राम-सुपहा,ललन रजक-कचरा ,भागरथी भुइयां सलैया टिकर शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:53 PM

सड़क दुर्घटना में छह घायल फोटो कैप्सन 1,2,3,4,5 ,6 घायल ,इलाजरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनाबाद प्रतिनिधि, हुसैनाबाद (पलामू). जपला-छत्तरपुर मुख्य पथ के खादी भंडार के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से छह लोग घायल हो गये. घायलों में अनिल राम ,धमेंद्र शर्मा बैराव ,पिंटू राम-कचरा,विनदेश्वरी राम-सुपहा,ललन रजक-कचरा ,भागरथी भुइयां सलैया टिकर शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त सभी बैरांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी दिनेश मेहता के नामांकन जुलूस में जा रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थल पर तेज गति से आ रही पिकअप वैन की चपेट में आ गये.

Next Article

Exit mobile version