सुधा के समर्थकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सुधा के समर्थकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो-28 डालपीएच-6कैप्सन- जनसंपर्क अभियान में शामिल लोगप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू)पडवा जिप क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी सुधा देवी के समर्थकों ने बुधवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर सुधा के पक्ष में समर्थन मांगा है. राजहरा कोलियरी में बैठक की. बैठक में शामिल लोगों ने संभावित प्रत्याशी […]
सुधा के समर्थकों ने चलाया जनसंपर्क अभियान फोटो-28 डालपीएच-6कैप्सन- जनसंपर्क अभियान में शामिल लोगप्रतिनिधि, पड़वा (पलामू)पडवा जिप क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी सुधा देवी के समर्थकों ने बुधवार को प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर सुधा के पक्ष में समर्थन मांगा है. राजहरा कोलियरी में बैठक की. बैठक में शामिल लोगों ने संभावित प्रत्याशी सुधा देवी को जीताने का निर्णय लिया. इस मौके पर पवन सिंह, वीरेंद्र सिंह, गोरख सिंह, हरेंद्र राम, राजकमल तिवारी, मानदेव सिंह, सुनील सहित कई लोग शामिल थे.