सौहार्द्र बनाये रखने की अपील
सौहार्द्र बनाये रखने की अपीलकैप्शन….शांति समिति की बैठक में डीएसपी, बीडीअो व अन्य.सतबरवा/पोलपोल (पलामू). सदर प्रखंड के सिंदुरिया में दो समुदायों के बीच उपजे विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक देवी मंडप परिसर में हुई. बैठक में आपसी प्रेम व सौहार्द्र बनाये रखने पर बल दिया गया. मौके पर डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, बीडीओ जुल्फिकार […]
सौहार्द्र बनाये रखने की अपीलकैप्शन….शांति समिति की बैठक में डीएसपी, बीडीअो व अन्य.सतबरवा/पोलपोल (पलामू). सदर प्रखंड के सिंदुरिया में दो समुदायों के बीच उपजे विवाद को लेकर शांति समिति की बैठक देवी मंडप परिसर में हुई. बैठक में आपसी प्रेम व सौहार्द्र बनाये रखने पर बल दिया गया. मौके पर डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, सीओ जेके मिश्रा, ओपी प्रभारी मोहम्मद रुस्तम खां उपस्थित थे. बैठक में दोनों समुदाय की ओर से छह-छह लोगों की कमेटी बनायी गयी. जो अफवाह या किसी तरह की गड़बड़ी करनेवाले पर नजर रखेंगे और इसकी सूचना पुलिस को देंगे. इनमें अनूप तिवारी, अमलेश्वर पांडेय, ज्वाला पांडेय, प्रवीण तिवारी, सुनील पासवान,पंचदेव सिंह, डॉ नुरूल होदा, जब्बार खलीफा, कुदुस खलीफा, हैदर अली, इदरीश खलीफा व कासिम खलीफा का नाम शामिल है. बैठक में अनूप तिवारी, पुरुषोत्तम तिवारी, ब्रजकिशोर पाठक, दिनेश पासवान, सत्येंद्रनाथ तिवारी, ललन पासवान, औरंगजेब अंसारी, अख्तर अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.