अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की किरण: लवली
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की किरण: लवली 28 डालपीएच-8…जनसंपर्क करती लवली गुप्तापांकी (पलामू). पांकी पूर्वी से जिला परिषद पद की संभावित प्रत्याशी लवली गुप्ता ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि जनता समर्थन देती है, तो वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की […]
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी विकास की किरण: लवली 28 डालपीएच-8…जनसंपर्क करती लवली गुप्तापांकी (पलामू). पांकी पूर्वी से जिला परिषद पद की संभावित प्रत्याशी लवली गुप्ता ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. कहा कि जनता समर्थन देती है, तो वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का काम करेंगी. उनके साथ मंदीप मेहता, अंगद साहू, पारस साव, श्रीकांत साव, विशुनदेव पासवान, सविता देवी, जयप्रकाश साव, गिरेंद्र साव, नागेंद्र साव, मुन्ना साव, जयश्री साव, सत्यदेव पासवान समेत कई लोग थे.