हरिहरगंज में 17 व पीपरा में आठ नामांकन

हरिहरगंज (पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तीसरे दिन में हरिहरगंज में 17 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि पीपरा प्रखंड के आठ मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. हरिहरगंज के कटैया पंचायत के मनीष कुमार सिंह, मनेंद्र यादव, सुरजमल राम, सुरेश राम, बेलोदर पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 1:07 AM
हरिहरगंज (पलामू) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तीसरे दिन में हरिहरगंज में 17 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा दाखिल किया, जबकि पीपरा प्रखंड के आठ मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया.
हरिहरगंज के कटैया पंचायत के मनीष कुमार सिंह, मनेंद्र यादव, सुरजमल राम, सुरेश राम, बेलोदर पंचायत के मोहम्मद आलमगिर आलम उर्फ टुडे, हरिहरगंज पूर्वी के राजेंद्र साव उर्फ नन्हक साव, निरंजन प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद गुप्ता, सेमरबार पंचायत के अनिंद्र पासवान, मुरलीधर राम, सुदेश राम, कुल्हिया पंचायत के मथुरा रजक, शैलेंद्र उर्फ सत्येंद्र राम, ढकचा पंचायत के मुकेश सिंह उर्फ प्रहलाद सिंह, संतोष कुमार पासवान, प्रसिद्ध सिंह, सलैया पंचायत से रिंकू देवी के अलावा पीपरा प्रखंड के आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. कडी सुरक्षा के बीच ढोल-बाजे के साथ अभ्यर्थी नामांकन करने पहुंचे थे.
मौके पर रिंकू सिंह, विनोद सिंह, राजेश्वर सिंह, ललिता सिंह, रंजीत बहादूर सिंह, विकास सिंह, पप्पू सिंह, धीरज सिंह व नीरज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.