गढ़वा में ट्रक पलटा, चार घंटे रोड जाम
गढ़वा में ट्रक पलटा, चार घंटे राेड जामट्रक के धक्के से बाइक समेत पुल से गिरे, दो घायल -गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर दाेनाें में हुई टक्कर- मुसाफिर अंसारी व सलाहुद्दीन अंसारी अस्पताल में भरती 29जीडब्ल्यूपीएच5-धक्का मारने के बाद पलटा ट्रक29जीडब्ल्यूपीएच6-घटनास्थल पर पड़े घायल प्रतिनिधि, गोदरमाना (गढ़वा) गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को बॉक्साइड लदे ट्रक ने […]
गढ़वा में ट्रक पलटा, चार घंटे राेड जामट्रक के धक्के से बाइक समेत पुल से गिरे, दो घायल -गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग पर दाेनाें में हुई टक्कर- मुसाफिर अंसारी व सलाहुद्दीन अंसारी अस्पताल में भरती 29जीडब्ल्यूपीएच5-धक्का मारने के बाद पलटा ट्रक29जीडब्ल्यूपीएच6-घटनास्थल पर पड़े घायल प्रतिनिधि, गोदरमाना (गढ़वा) गढ़वा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को बॉक्साइड लदे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. बाइक पर सवार दाेनाें लाेग पुल से नीचे गिर गये. ट्रक भी बीच राेड में पलट गया. इससे चार घंटे तक राेड जाम रहा. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए डंडई थाना क्षेत्र के बैलाझखड़ा गांव निवासी मुसाफिर अंसारी व सलाहुद्दीन अंसारी काे छतीसगढ़ के रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. सलाहुद्दीन की हालत गंभीर बनी हुई है.शाम पांच आवागमन चालू घटना दाेपहर एक बजे की है. बाइक सवार दोनों लोग भंडरिया के करचाली गांव से अपने घर के लिए निकले थे. पीछे से आ रहे आइसर ट्रक ने धक्का मार दिया. दोनों बाइक सहित पुल के नीचे गिर गये. दोनों एक घंटे तक घटनास्थल पर पड़े रहे. अॉटाे से आ रहे कुछ लाेगाें ने इन्हें अस्पताल में भरती कराया. बाइक में धक्का मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. रामानुजगंज आइआरबी कैंप की पुलिस व रंका थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बॉक्साइड लदे ट्रक को हटवाया. शाम पांच बजे इस मार्ग पर आवागमन चालू हाे पाया. इससे पहले जाम के कारण कई लाेग 25 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर रंका पहुंचे.