मुखिया के 75 व वार्ड सदस्य के 124 फॉर्म बिके
मुखिया के 75 व वार्ड सदस्य के 124 फॉर्म बिके बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बरवाडीह में नामांकन प्रपत्र की बिक्री गुरुवार से शुरू हुई. प्रखंड कार्यालय परिसर में पहले दिन मुखिया के 75 व वार्ड सदस्य के 124 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ […]
मुखिया के 75 व वार्ड सदस्य के 124 फॉर्म बिके बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत बरवाडीह में नामांकन प्रपत्र की बिक्री गुरुवार से शुरू हुई. प्रखंड कार्यालय परिसर में पहले दिन मुखिया के 75 व वार्ड सदस्य के 124 नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुई. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजय कुमार ने दी. नामांकन प्रपत्र के साथ ही संबंधित क्षेत्र के उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र की मतदाता सूची की भी खरीदारी की. नामांकन प्रपत्र की खरीद को लेकर दिन भर भीड़भाड़ रही.नामांकन आज सेप्रखंड में 30 अक्तूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुखिया पद के प्रत्याशी अंचलाधिकारी सह आरओ राकेश कुमार के समक्ष तथा वार्ड सदस्य के उम्मीदवार बीडीओ संजय कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. वार्ड सदस्य के लिए आरओ ने अपने सहायक आरओ को प्रतिनियुक्त किया है.