कोयला लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त
कोयला लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त 29 चांद 1 : दुर्घटनाग्रस्त हाइवा आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से टोरी कोल साइडिंग जा रहा था बारियातू. प्रखंड के नचना गांव के समीप एनएच-99 पर बुधवार की रात आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से टोरी कोल साइडिंग जा रहा हाइवा (जेएच 02एई/5319) असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाइवा पास के ही युकेलिप्टस के […]
कोयला लदा हाइवा दुर्घटनाग्रस्त 29 चांद 1 : दुर्घटनाग्रस्त हाइवा आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से टोरी कोल साइडिंग जा रहा था बारियातू. प्रखंड के नचना गांव के समीप एनएच-99 पर बुधवार की रात आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से टोरी कोल साइडिंग जा रहा हाइवा (जेएच 02एई/5319) असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाइवा पास के ही युकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना के बाद चालक व उपचालक भाग निकले. उक्त हाइवा सिमरिया थाना क्षेत्र के डाडी गांव निवासी संतोष साव का बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को हटाया नहीं गया था. आसपास कोयला बिखरा था. इस संबंध में बालूमाथ थाना पुलिस को सूचना दे दी गयी है.