निर्णय वापस नहीं, तो आंदोलन : संघ

निर्णय वापस नहीं, तो आंदोलन : संघलातेहार. प्राथमिक शिक्षक संघ लातेहार की बैठक जिलाध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी एवं उनकी छुट्टी की स्वीकृति मुखिया द्वारा कराने के सरकार के निर्देश का विरोध किया गया. कहा गया कि अगर सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:23 PM

निर्णय वापस नहीं, तो आंदोलन : संघलातेहार. प्राथमिक शिक्षक संघ लातेहार की बैठक जिलाध्यक्ष अमूल्य रत्न द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी एवं उनकी छुट्टी की स्वीकृति मुखिया द्वारा कराने के सरकार के निर्देश का विरोध किया गया. कहा गया कि अगर सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो संघ आंदोलन करेगा. मौके पर भगतू नगेशिया, रवींद्र राम, ग्रेगोरी केरकेट्टा, डामनिक मिंज, दिलेश्वर कुजूर, रितेश कुमार, सुनील कुमार, सुग्रीव राम, रवि आनंद, पुनीत कुमार, अजम राम, ताहिर इमाम, राजकुमारी, नीलकमल, जीतन कुमारी, आशामणि कच्छप, इरमा एक्का, दयावंती नगेशिया, विजय खलखो, इस्टिल एक्का आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version