profilePicture

राज्य की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

राज्य की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपतितमाड़ की कौशल्या कुमारी भी शामिलवरीय संवाददाता, रांचीआंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए झारखंड की तीन आंगनबाड़ी सेविकाएं सम्मानित होंगी़ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 10 नवंबर को इन सेविकाओं को सम्मानित करेंगे़ देश भर से आंगनबाड़ी सेविकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:23 PM

राज्य की तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपतितमाड़ की कौशल्या कुमारी भी शामिलवरीय संवाददाता, रांचीआंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए झारखंड की तीन आंगनबाड़ी सेविकाएं सम्मानित होंगी़ राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 10 नवंबर को इन सेविकाओं को सम्मानित करेंगे़ देश भर से आंगनबाड़ी सेविकाओं का चयन इस सम्मान के लिए हुआ है़ तमाड़ की आंगनबाडी सेविका कौशल्या कुमारी, धनबाद की आंगनबाड़ी सेविका दीपा कुमारी सिन्हा और पश्चिमी सिंहभूम के खूंटापानी की सेेविका नितीमा पूर्ति को सम्मानित किया जायेगा़ कौशल्या कुमारी को वर्ष 2011-12, दीपा कुमारी को वर्ष 2012-13 और नितीमा पूर्ति को वर्ष 2013-14 के लिए सम्मानित किया जा रहा है़ सम्मान समारोह को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं पूरी की जा रही है़ं केंद्र सरकार के पत्राचार के बाद सेविकाओं से आवश्यक दस्तावेज मांगे गये है़ं तमाड़ की सीडीपीओ न्याब जेबा को इस आयोजन के लिए राज्य का नोडल ऑफिसर बनाया गया है़ सीडीपीओ के साथ सम्मानित होने वाली सेविकाएं 8 नवंबर को दिल्ली जायेंगी़ तमाड़ की सीडीपीओ ने बताया कि सारी औपचारिकता पूरी कर ली गयी है़ नामित तीनों सेविकाएं सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगी़

Next Article

Exit mobile version